टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

इस बार पीबीएल में नहीं दिखेगा साइना का जलवा 

नयी दिल्ली: पीबीएल के पिछले सत्र में नार्थ ईस्टर्न वारियर्स से खेलने वाली 29 साल की साइना नेहवाल इस बार प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) खेलते हुए नहीं दिखेंगी. ऐसा इसलिए होगा कि भारत की स्टार शटलर ने अगले अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिये खुद को तैयार करने के लिये इस बार प्रीमियर बैडमिंटन लीग से दूर रहने के फैसला लिया.  साइना ने इस बारे में ट्वीट किया कि मैं पीबीएल के पांचवें चरण का हिस्सा नहीं रहूंगी. आमाशय संबंधित समस्याओं और चोटों के चलते मैं साल के ज्यादातर हिस्से में स्वस्थ नहीं रहीं और बेहतर तैयारियों के लिये मैं पीबीएल के दौरान कुछ समय लेना चाहूंगी.

उन्होंने कहा कि  मैं सभी प्रशंसकों से माफी मांगना चाहूंगी और उम्मीद करती हूं कि अगले पीबीएल का हिस्सा बनूँगी. इस माह के शुरू में हांगकांग ओपन में साइना पहले दौर में चीन की काई यान यान से हार गयी थीं.  विश्व रैंकिंग में नौंवे स्थान पर काबिज साइना पूरे साल फार्म से जूझती रहीं थी और उन्हें इस साल छह बार पहले दौर में हार मिली थी.  प्रीमियर बैडमिंटन लीग का पांचवा सत्र अगले साल 20 जनवरी से नौ फरवरी के बीच आयोजित होगा.

Related Articles

Back to top button