उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

बड़ा बदलावः अब पगड़ी पहनकर डिग्री लेंगे स्टूडेंट

convocation-gown-561a1036e685c_exlstदस्तक टाइम्स/एजेंसी. उत्तर प्रदेश: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ सहित तमाम राज्य विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट पगड़ी पहनकर डिग्री और मेडल लेंगे। कड़े कंप्टीशन के बाद विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी मेरठ की छात्रा रिचा की डिजाइन की हुई पगड़ी (टरबन) पसंद कर ली गई है। गाउन में यूपी की सभ्यता, संस्कृति के महत्व का दर्शाया गया है।

टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से शनिवार को एक्सिस यूनिवर्सिटी रूमा में दीक्षांत समारोह के गाउन डिजाइन और उसके प्रदर्शन के लिए कंप्टीशन कराया गया। इसका उद्घाटन चेयरमैन राज कुशवाहा ने किया।

एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की निदेशक डॉ. कुमुद द्विवेदी ने बताया कि कई चरणों के मुकाबले के बाद दीक्षांत समारोह के गाउन की स्टाइल, टरबन और किनारा (गाउन का बॉर्डर) पसंद किया गया। गाउन की स्टाइल में एक्सिस की छात्रा स्मृति चौहान ने अंगरक्खा और कफ्तान डिजाइन किया है। इसमें यूपी का दर्शन दिखता है। लखनऊ से लेकर वाराणसी तक की सभ्यता, संस्कृति को इसमें समाहित किया गया।

इसी इंस्टीट्यूट के छात्र स्वीकृत ने बॉर्डर बनाया है। निदेशक ने बताया कि जिन छात्रों की स्टाइल, टरबन और बॉर्डर पसंद की गई है, उन सबको डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय पाठक सम्मानित करेंगे। गाउन डिजाइनिंग में कुछ सुधार और बदलाव के टिप्स देंगे।

इसके लिए नवंबर में एक और कंप्टीशन कराया जा सकता है। टेक्निकल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 22 जनवरी 2016 को होना है। इससे पहले ही भारतीय सभ्यता, संस्कृति पर आधारित गाउन बनवा लिया जाएगा।

बताते चलें कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध यूपी के 1000 से ज्यादा इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कॉलेजों के टॉपरों को दीक्षांत समारोह में डिग्री, मेडल दिए जाते हैं। कानपुर नगर के 35 इंजीनियरिंग कॉलेजों के टॉपर भी लखनऊ जाकर सम्मान लेते हैं। आगे से सबको नया गाउन पहनकर दीक्षांत समारोह में जाना होगा।

 

Related Articles

Back to top button