टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी: देश में इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के लिए शुरू होंगी 100 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री ने आज संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक मीडिया समिट को संबोधित किया और इसमें सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्‍होंने अयोध्‍या मामले से लेकर नागरिक संशोधन बिल तक का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम पेज छोड़ने वाले नहीं हैं, हम नया अध्याय लिखने वालों में हैं। हम देश के सामर्थ्य, संसाधन और देश के सपनों पर भरोसा करने वाले लोग हैं। हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ देशवासियों के बेहतर भविष्य के लिए देश में उपलब्ध हर संसाधन का उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज की चर्चा से बेहतर कल का निर्माण होगा। आज संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की पुण्‍यतिथि है। मैं उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमें याद रखना होगा कि राम जन्मभूमि का फैसला आने से पहले न जाने क्या-क्या आशंकाएं जताई जा रहीं थी। सुबह फैसला आया और शाम होते-होते देश के लोगों ने सारी आशंकाओं को गलत साबित कर दिया। इसके पीछे बेहतर भविष्‍य का भाव था।’

नागरिक संशोधन विधेयक की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पड़ोसी देशों से आए सैकड़ों परिवार जिनको मां भारती में आस्था थी जब इनकी नागरिकता का रास्ता खुलेगा तो उससे उनका बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा। दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर जो फैसला हुआ है उससे यहां के 40 लाख लोगों के बेहतर भविष्य का रास्ता पक्का किया है।’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘देश के बेहतर भविष्य के लिए, आज समय की मांग है कि सरकार शासन के मुख्‍य क्षेत्रों पर काम करे। लोगों के जीवन में सरकार का दखल जितना कम होगा और सुशासन जितना ज्यादा होगा, उतना ही तेजी से देश आगे बढ़ेगा। बेहतर कल के हमारे सपने में एक चीज और बहुत अहम रही है। ये है भारत में वर्ल्‍ड क्‍लास का इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर। आने वाले कुछ वर्षों में इस सपने को पूरा करने के लिए सरकार 100 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करने जा रही है।’

इसके बाद प्रधानमंत्री ने रियल स्‍टेट में चल रहे उठा-पटक की चर्चा की। उन्‍होंने कहा, ‘रियल स्टेट सेक्टर को इस स्थिति से निकालने और अधूरे, अटके प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार ने हाल में एक स्पेशल विंडो बनाई है। इसके तहत 25 हजार करोड़ रुपये जुटाए जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है मध्यम वर्ग के अपने घर का सपना जल्द पूरा होगा।‘ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ काले धन के अंधाधुंध प्रवाह ने रियल स्टेट सेक्टर की क्या हालत कर दी थी जो आप सभी को पता है। आज भी सैकड़ों हजारों लोग ऐसे हैं जो बरसों से ईएमआई दे रहे हैं, किराए के घर पर रह रहे हैं और अपने सपनों के घर का इंतजार कर रहे हैं।’

उन्‍होंने कहा, ‘आज भारत पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए जुटा हुआ है। ये लक्ष्य अर्थव्यवस्था के साथ-साथ 130 करोड़ भारतीयों की औसत आय, उनकी आरामदेह जिंदगी और उनके बेहतर कल से जुड़ा हुआ है।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘हमारी सरकारों ने देश के एक बड़े हिस्से को छोड़ दिया था और ये वो जिले थे जो सबसे पिछड़े थे। ये लगभग हर पैरामीटर पर सबसे पिछड़े थे, यहां सबसे ज्यादा माता मृत्युदर, नवजात शिशुओं की मृत्यु, कुपोषण के शिकार बच्चे, टीकाकरण से छूटे बच्चे, पानी, बिजली, सड़कों का अभाव था। 112 जिलों को अब हमारी सरकार Aspirational Districts की तरह विकसित कर रही है। विकास के हर पैरामीटर पर, गवर्नेंस के हर पैरामीटर पर अब पूरा फोकस करके हम इन जिलों में काम कर रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button