यामी गौतम बोलीं- ‘मुझे पहली फिल्म के बाद कोई अच्छा ऑफर नहीं मिला’
अभिनेत्री यामी गौतम का करियर उनकी पिछली दो फिल्में उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक और बाला के बाद टॉप पर है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। साथ ही उनको सराहा भी गया। यामी का मानना है कि साल 2019 उनके लिए अब तक का सबसे बेहतर साल रहा। वह कहती हैं, ‘इस साल मुझे दो बड़ी हिट फिल्मों में दो अलग भूमिकाओं को चित्रित करने का अवसर मिला। मैं इसके लिए खासकर अमर कौशिक का धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे बाला में परी का किरदार निभाने का मौका दिया। वह आसान नहीं था।’
यह अच्छी बात है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करे। लेकिन यामी के लिए इतना ही काफी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘उरी देश की भावनाओं में सबसे ऊपर थी और इस फिल्म ने लोगों को गर्वित किया। फिल्म बाला ने एक इंसानी कमी का जश्न मनाते हुए कटाक्ष मारा। मेरा मानना है कि सफलता केवल संख्याओं के बारे में नहीं होनी चाहिए, यह तो दर्शकों के सच्चे प्यार से झलकती है।’
वह कहती हैं कि सफलता आपके लिए बहुत रस्ते खोलती है और लोगों का आपकी तरफ देखने का नजरिया भी बदलती है। आगे उन्होंने कहा, ‘बाला के बाद लोगों का मेरे प्रति नजरिया बदल गया। मैंने अपनी पहली फिल्म ‘विकी डोनर’ में बहुत अच्छा अभिनय किया और लोगों ने उसके लिए मेरी सराहना भी की। उसके बाद मुझे वो नहीं मिला जिसकी मैं आशा कर रही थी। मुझे नहीं पता कि क्या मुझे एक ही तरह के किरदार निभाने लायक समझा जाने लगा था? मैंने अच्छी फिल्में कीं, लेकिन मुझे अच्छा किरदार नहीं मिला।’
यामी ने बताया, ‘अगर मैं कोई फिल्म साइन कर रही हूं ,और मुझे पता है कि यह किरदार मेरे अच्छे अभिनय को परिभाषित नहीं कर सकता, और ये वो भी नहीं है जिसे मैं खोज रही हूं, तो मुझे धैर्य रखने और अपने विश्वास को जिन्दा रखने की जरूरत है। मैं सिर्फ यह आशा कर सकती थी कि फिल्म निर्माताओं को मुझ पर विश्वास था, और मैं देख सकती थी कि मेरे अंदर अलग किरदार करने की प्रतिभा है। मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझमें वो खूबी देखी और मुझे इस साल ये मौके दिए।’