स्पोर्ट्स

बैडमिंटन : जयराम फिर बने डच ओपन चैम्पियन

IndiaTvd51811_ajayदस्तक टाइम्स/एजेंसी :आल्मेरे (नीदरलैंड्स): भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए रविवार को डच ओपन ग्रांप्री. पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। जयराम ने 50,000 डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इस्तोनिया के राउल मुस्ट को 21-12, 21-18 से हरा दिया।

जयराम ने फाइनल मुकाबले में शुरू से आक्रामक रुख अपनाया और कभी भी राउल के खिलाफ नहीं पिछड़े। राउल के पास जयराम के दमदार शॉटों का कोई जवाब नहीं था।

दूसरे गेम में राउल ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया और जयराम को गलतियां करने के लिए भी मजबूर किया। दूसरे गेम में एक समय स्कोर 7-7 से बराबर था, लेकिन इसके बाद 26वीं विश्व वरीयता प्राप्त जयराम ने धैर्य न छोड़ते हुए दूसरा गेम भी जीत लिया।

जयराम ने मात्र 34 मिनट में खिताबी जीत हासिल की।

Related Articles

Back to top button