राज्यस्पोर्ट्स

क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी छोड़ सकते है क्लब युवेंटस

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना से अपना पुराना नाता तोड़ते हुए पीएसजी के साथ करार किया था. विश्व फुटबॉल एक और स्टार प्लेयर के क्लब में बदलाव हो सकता है. पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली के दिग्गज क्लब युवेंटस छोड़ सकते हैं.

युवेंटस के कोच मासिमिलियानो अलेग्री ने बोला कि, क्रिस्टियानो ने कल मुझसे बोला कि उनकी आगे युवेंटस की ओर से खेलने की योजना नहीं है. अलेग्री ने बोला कि इसी कारण रोनाल्डो एम्पोली के खिलाफ सेरी ए (इटालियन फुटबॉल लीग) मैच में नहीं खेलेंगे. उन्होंने सुबह टीम के साथ ट्रेनिंग भी नहीं की.

ऐसी खबरें हैं अब वो इंग्लिश फुटबॉल क्लब वह मैनचेस्टर सिटी के साथ जुड़ सकते हैं. प्रीमियर लीग का विजेता क्लब सिटी की भी रोनाल्डो में रूचि दिख रही है. अलेग्री ने बोला कि वो इस बात से निराश नहीं हैं क्योंकि इस तरह की चीजें होती रहती है. उन्होंने बोला कि, मैं इससे निराश नहीं हूं.

रोनाल्डो ने अपना फैसला ले लिया है. जिंदगी में इस तरह की चीजें होती रहती हैं. सिवोरी, पाल्टिनी, डेल पिएरो, जिदान, बफन युवेंटस में खेल कर गए हैं. वो यहां तीन वर्ष तक रहे, उन्होंने अपना योगदान दिया. उन्होंने अपने आप को युवेंटस के लिए उपलब्ध किया. अब वो जा रहे हैं. जिंदगी चलती रहती है.

स्काई स्पोर्ट्स ने बताया था कि रोनाल्डो ने कोच और क्लब के डायरेक्टर पावेल नेडवेड के बोलने के बाद भी ड्रेसिंग रूम में अपना लॉकर रूम साफ किया था. उन्होंने ट्रेनिंग भी नहीं की थी और अपनी टीम के साथियों को अलविदा बोलने के लिए लह ट्रेनिंग सेंटर आए थे. रोनाल्डो इससे पहले स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड में खेला करते थे.

वो 2009 में स्पेनिश क्लब पहुंचे थे और 2018 तक इस क्लब के साथ रहे. इस क्लब के साथ उन्होंने ला लीग के खिताब भी जीते. मेड्रिड से पहले रोनाल्डो इंग्लिश प्रीमियर लीग का ही हिस्सा थे. उन्होंने 2003 में मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ अपने पेशेवर फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी और यहीं से ख्याति पाई थी जिसे उन्हेंने रियल मेड्रिड के साथ प्रति दिन मजबूत किया.

Related Articles

Back to top button