फीचर्डराष्ट्रीय

चुनावों के दौरान विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए: राजनाथ

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
rajnathgनई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनावों के दौरान सिर्फ विकास से जुड़े मुद्दों पर पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों पर आरोप लगाया कि वे अपनी नाकामियां छुपाने के लिए गोमांस विवाद उठा रहे हैं। बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘आखिर गोमांस का मुद्दा कहां से आ गया। लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा उत्सव होता है और इसमें विकास के अलावा और कोई भी मुद्दा होना ही नहीं चाहिए। वे (विरोधी पार्टियां) अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए इन बेमतलब मुद्दों को उठा रहे हैं।’’
भाजपा के सत्ता में आने पर कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाने में बिहार को पूरे समर्थन का आश्वासन देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराए जाएंगे। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं बिहार के मुख्यमंत्री से कहूंगा कि वे राज्य में सभी उपद्रवी एवं हिंसक तत्वों पर लगाम लगाएं। मैं उन्हें उतना पुलिस बल केंद्र से मुहैया कराउंगा जितने की जरूरत बिहार में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाहिए होगी।’’ बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कल 49 सीटों पर मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button