स्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल हुए पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने भारत की सीनियर टीम में वापसी की तरफ एक कदम और बढ़ाया जब इस सलामी बल्लेबाज को न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया। शॉ इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। डोपिंग के कारण आठ महीने के प्रतिबंध के बाद पिछले महीने वापसी करने वाले मुंबई के पृथ्वी शानदार फार्म में हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के सत्र के पहले रणजी ट्रोफी मुकाबले में शानदार दोहरा शतक जड़ा और इस मैच में कुल 268 (66 और 202) रन बनाए।

भारतीय टीम में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के रूप में स्थापित सलामी जोड़ी है लेकिन इस 20 वर्षीय बल्लेबाज को न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह दी जा सकती है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत ए टीम चुनने के बाद चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट किया कि वह चाहते हैं कि पृथ्वी को अधिक से अधिक मैच खेलने को मिलें। पृथ्वी ने दो टेस्ट मैच भी खेले हैं।

पृथ्वी ने पिछले साल यादगार टेस्ट पदार्पण करते हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ राजकोट में शतक जड़ा था। हनुमा विहारी न्यूजीलैंड दौरे पर प्रथम श्रेणी मैचों में भारत ए टीम की अगुआई करेंगे जबकि 50 ओवरों के फॉर्मेट में शुभमन गिल कप्तान होंगे।

वेलिंग्टन में 21 फरवरी से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और इशांत शर्मा जैसे टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड में अभ्यास का पर्याप्त मौका मिलेगा। दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से खेला जाएगा। प्रसाद ने कहा, ‘अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव और मयंक अग्रवाल भारत ए के मैचों में खेलेंगे।’

Related Articles

Back to top button