New Year पार्टी में आज़माएं ये खूबसूरत आई मेकअप
अपने न्यू ईयर की पार्टी के लिए नई ड्रेस ज़रूर ले ली होगी, लेकिन क्या मेकअप के बारे में सोचा? अगर नहीं, तो घबराइए नहीं। हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे मेकअप लुक्स जिनसे टिप्स लेकर आप भी नए साल के जश्न में छा सकती हैं। तो अपनी आंखों में चमक धमक को सजाए तैयार हो जाएं नए साल की धमाकेदार पार्टी के लिए।
1. आप भी इस तरह का मटैलिक पर्पल और ब्लू रंग का आईमेकअप ट्राइ कर सकती हैं। इसके साथ चाहें तो लिप्स को न्यूड रखें। साथ ही सेल्फीज़ में चमकने के लिए गालों और जॉ लाइन को हाईलाइट करना न भूलें।
2. गोल्डन शिमरी आईज़ और लाल लिप्सटिक एक ऐसा कॉम्बीनेशन है जो मेकअप के मामले में कभी पीछे नहीं हो सकता।
3. साल 2019 के सबसे पॉपुलर आईशेड ‘रोज़ गोल्ड’ से अपनी आंखों को ग्लिटर दें। ये न सिर्फ पार्टी लुक देता है बल्कि आपकी आंखों को हाईलाइट भी करता है।
4. स्मोकी आईज़, अब तक का सबसे पॉपुलर और पसंद किए जाने वाला आई मेकअप है। शादियों से लेकर पार्टीज़ तक, इस तरह का आई मेकअप इर मौके पर अच्छा लगता है। अगर आपको अपना लुक बोल्ड नहीं रखना है तो इसके साथ न्यूड लिप्स रखें।
5. अगर आप शिमर की शौक़ीन हैं तो अपने आईशौडो को ग्लिटर से हाईलाइट कर सकती हैं। इसे और बोल्ड बनाने के लिए विंग्ड आईज़ भी ट्राई कर सकती हैं।