स्पोर्ट्स

साक्षी मालिक और पूजा ढांढा को हार से झटका

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण के सरोजनीनगर स्थित क्षेत्रीय केंद्र में आज भारतीय महिला कुश्ती टीम के लिए ट्रायल हुए। इस ट्रायल के माध्यम से एशियाई चैंपियनशिप और अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप के लिए टीम चयनित की गई। हालांकि एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में उस समय लोग हैरान रह गये जब रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक (62 किग्रा) ट्रायल में हार कर बाहर हो गई। साक्षी मलिक टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत की पदक की उम्मीद मानी जा रही थी। इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेडलिस्ट पूजा ढांढा (57 किग्रा) भी उलटफेर का शिकार हो गई।
साक्षी मलिक को दो बार की वर्ल्ड कैडेट चैंपियन सोनम मलिक ने हराया जबकि अंशु मलिक ने पूजा ढांढा को मात देकर एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई।
62 किग्रा वर्ग के ट्रायल में सोनम ने रिंग में कमाल दिखाया और दूसरे राउंड में 4-6 से पिछड़ने के बाद वापसी की और आखिरी दो सेकेंड में लगातार चार अंक जुटाए और फिर 10-10 अंक से बराबरी के बाद आखिरी अंक जुटाकर जीत जुटा ली। इसके बाद सोनम ने फाइनल में राधिका को 4-1 से हराकर टीम में स्थान सुरक्षित किया। जूनियर खिलाड़ी अंशु मलिक ने पूजा ढांढा को हराने के बाद फाइनल दौर में मानसी को हराकर 57 किग्रा वर्ग में टीम में जगह बनाई।
इसी के साथ अन्य भार वर्गो के भी ट्रायल हुए जिसमें निर्मला देवी (50 किग्रा), विनेश फोगाट (53 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा), और किरन गोदारा (76 किग्रा) ने जीत दर्ज की।  भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मौजूदगी में हुए इस ट्रायल के माध्यम से 18 से 23 फरवरी तक दिल्ली में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप और रोम में 15 से 18 जनवरी तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम चयनित की गई।
इन दोनों टूर्नामेंटों में पदक जीतने वाले पहलवान जियान (चीन) में 27 से 29 मार्च तक होने वाली एशियन ओलंपिक क्वालीफायर कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
टीमः-
50 किग्राः निर्मला (हरियाणा)
53 किग्राः विनेश फोगाट (रेलवे)
57 किग्राः अंशु मलिक (हरियाणा)
62 किग्राः सोनम मलिक (हरियाणा)
68 किग्राः दिव्या काकरान (रेलवे)
76 किग्राः किरन गोदारा (रेलवे)।

Related Articles

Back to top button