स्पोर्ट्स

टीम इंडिया की जीत के लिए रोजेदारों ने की दुआ, कानपुर-वाराणसी में लोगों ने किया हवन

नई दिल्ली(18 जून): चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी। टीम इंडिया की जीत को लेकर देश भर में दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है।

टीम इंडिया की जीत के लिए रोजेदारों ने की दुआ, कानपुर-वाराणसी में लोगों ने किया हवन

– उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की असालतपुरा में रहने वाले कई रोजेदार भारत की जीत के लिए लगातार दुआ कर रहे हैं।

– उनका कहना है कि कि रोजे में मांगी दुआ कभी खाली नहीं जाती। अल्लाह के रहमोकरम से भारत ट्रॉफी लेकर ही वापस मुल्क आएगा। लंदन में रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर यहां लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

– वहीं मुरादाबाद के कई रोजेदार भारत की जीत को लेकर रमजानों में दुआएं कर रहे हैं। चेहरे पर तिरंगा आसमान को उठे हाथ इनकी भावनाओं को साफ बताते हैं। उनका कहना है कि रोजे में मांगी दुआ कभी खाली नहीं जाती। अल्लाह के रहमो-करम से भारत ट्रॉफी लेकर ही वापस मुल्क आएगा।

– तो वहीं वाराणसी में भारत की जीत के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं।

– कानपुर में लोगों ने हवन किया।

 

 

Related Articles

Back to top button