पीबीएल : मुंबई रॉकेट्स को लीग, अवध वॉरियर्स को घर में पहली जीत की तलाश
नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज करके लीग में अपनी विजयी शुरुआत करने वाली अवध वॉरियर्स अपने दूसरे मैच में जीत की लय कायम रखना चाहती थी। लेकिन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु की अगुवाई वाली हंटर्स ने अवध के खिलाफ खुद को साबित करके दिखा दिया। सिंधु के अलावा सौरभ वर्मा और मिश्रित युगल में एन सिक्की रेड्डी तथा व्लादिमीर इवानोव ने भी मेजबान टीम की जीत की उम्मीदों को तोड़ दिया।
हार के बावजूद अवध वॉरियर्स के लिए उस मैच में बहुत कुछ सकारात्मक चीजें रही। को सुंग ह्यून और शिन ऐक चेओल की जोड़ी दिन ब दिन मजबूत होती जा रही है। पिछले साल तीन बडब्ल्यूएफ खिताब जीतने वाली यह जोड़ी इस लीग में भी आत्मविश्वास से लबरेज है और अब तक अजेय रही है। पूर्व वर्ल्ड नंबर-10 वोंग विंग कि विनसेंट ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि शुभांकर डे ने अपनी स्टेमिना और तीव्रता से सबको प्रभावित किया है।
अवध वॉरियर्स के पास वर्ल्ड नंबर 14 वेइवान झांग के रूप में भी शानदार खिलाड़ी है, जोकि सीजन में अब तक केवल एक बार ही हारी है और यह हार उसे नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स की मिशेल ली के खिलाफ मिली थी। अमेरिकन स्टार अब अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए तैयार है।
अवध के झांग ने कहा कि हमारा पिछला मुकाबला सही नहीं था। लेकिन इससे हमारा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है। दर्शकों का समर्थन यहां पर शानदार रहा है और हम जीत के साथ अपने घरेलू चरण का समापन करने के लिए तैयार है ।
मुंबई के वर्ल्ड नंबर-25 कश्यप ने कहा कि शुरुआती निराशा के बावजूद हमने अब तक ट्रम्प मैच जीते हैं। यह एक मुख्य चीज है और हम अपनी जीत दर्ज करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।’’