टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

पारी और 12 रन की जीत से न्यूज़ीलैंड अब टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप पर

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच बेसिन रिजर्व में खेले गये दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने एक पारी और 12 रन की जीत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की.वेस्टइंडीज ने चौथे दिन सोमवार को छह विकेट पर 244 रनों के आगे खेल शुरू किया और उसे पारी की हार से बचने के लिए 85 रन बनाने थे लेकिन टीम 317 रन पर सिमट गयी जो इस सीरीज का टॉप स्कोर था.

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 329 रन से पिछड़ने के चलते फॉलोआन खेला था. आज दूसरी पारी में वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर (61) दिन के चौथे ओवर में आउट हुए. जोशुआ डा सिल्वा के साथ 82 रन की पार्टनरशिप करने वाले होल्डर को टिम साउदी ने आउट किया. अल्जारी जोसेफ ने दो छक्के और तीन चौके से 24 रन बनाये लेकिन साउदी की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग ने कैच लपका.

साउदी के इस मैच में सातवे विकेट के साथ अब कुल 296 विकेट हो गये हैं और वो न्यूज़ीलैंड के लिये रिचर्ड हैडली और डेनियल विटोरी के बाद 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन सकते है. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू विकेटकीपर डा सिल्वा ने 77 गेंद में अपना अर्धशतक जड़ा लेकिन उन्हें नील वैगनेर ने आउट किया. इसके बाद शेनोन गैब्रियल को वैगनेर ने खाता खोले बिना आउट कर दिया जिससे इंडीज की पारी का अंत हो गया.

इसी के साथ न्यूज़ीलैंड अब ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप पर है. वैसे बारिश की वजह से टेस्ट में खेल देरी से शुरू हुआ था लेकिन न्यूजीलैंड को फिर भी पॉजिटिव रिजल्ट मिला. न्यूजीलैंड के अब ऑस्ट्रेलिया के बराबर 116 अंक हैं, इसी के साथ कीवी टीम अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे पायदान पर आ गयी है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button