जीनत अमान 15 साल बाद थियेटर में करेंगी वापसी, इस कारण सिनेमा से बनाई दूरी
अभिनेत्री जीनत अमान 15 सालों बाद थियेटर की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। वह नाटक ‘डियरेस्ट बापू, लव कस्तूरबा’ में नजर आएंगी। इस नाटक में वह महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी के किरदार में दिखेंगी। 21 फरवरी को ‘द ग्रेट इंडियन थियेटर फेस्टिवल’ में इस नाटक का प्रीमियर रखा जाएगा। जीनत का कहना है कि जब उन्हें यह किरदार ऑफर किया गया तो वह चौंक गई थीं । उनके मन में सिर्फ एक ही सवाल आया कि वह ही क्यों।
नाटक के बारे में बात करते हुए कस्तूरबा ने बताया, ‘हमें महात्मा गांधी की पत्नी के बारे में बहुत अधिक नहीं पता है। यह प्रोजेक्ट आपको आकर्षक अंतर्दृष्टि प्रदान करती है क्योंकि कहानी कस्तूरबा गांधी के नजरिए से गढ़ी गई है। मेरे पास काफी समय था इसलिए मैंने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इस नाटक से पूरी तरह से जुड़ने को लेकर जो मेरा अंतर्द्वंद था वह वह तीन महीने के पूर्वाभ्यास से कस्तूरबा गांधी के प्रति गहरी इज्जत में तब्दील हो गया।’
‘जब मैंने खुद को उनकी वेशभूषा में देखा तो मैं काफी उत्साहित थी। मैंने जानबूझकर अपने दोनों बच्चों जहान और अजान को पूर्वाभ्यास से दूर ही रखा। मैं ओपनिंग नाइट में उनकी प्रतिक्रिया देखने के लिए काफी उत्साहित हूं।’ लेखक-निर्देशक सैफ हैदर हसन इस बात से सहमत हैं कि जीनत जो अपने समय में दर्शकों की सांसे रोक देने वाले किरदारों के लिए जानी जाती है उनका इस नाटक के लिए चुनाव लीक से हटकर पसंद का नतीजा था।
उनके अनसार, ‘किरदार के किसी खास प्रकार से हटकर कलाकार का चुनाव रोचक है। जब मैंने नाटक लिख लिया था तब मैंने फोन उठाया और उन्हें कॉल कर दिया। मुझे मालूम और विश्वास था कि मैं क्या कर रहा हूं।’ सिनेमा से दूर रहने के बारे में जीनत ने बताया, ‘मेरी जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा था, जिस वजह से पेशेवर जिंदगी से किनारा करना पड़ा।’
‘मुझे लगता है कि हिंदी सिनेमा में उम्र के मुताबिक किरदार कम होते हैं। सिनेमा से दूर जाने का यह भी एक प्रमुख कारण था। अभी मैं पूरी तरह से नाटक पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं। भविष्य की योजनाओं को लेकर कुछ नहीं सोचा है। मैं वर्तमान में जीने में विश्वास करती हूं, कल क्या होगा वह कल देखेंगे।’