जॉन सीना के सपोर्ट करने पर आसिम ने कहा- ‘मैं घर से बाहर आया तो…’
बिग बॉस 13 में आसिम रियाज भले ही ट्रॉफी ना जीत पाए हों लेकिन उन्होंने दर्शकों का दिल जरूर जीता है । 15 फरवरी को बिग बॉस का फिनाले हुआ था । इसमें सिद्धार्थ शुक्ला विनर बने । ट्रॉफी के अलावा सिद्धार्थ को 50 लाख रुपये और एक चमचमाती कार मिली है । हालांकि सिद्धार्थ के विनर बनने से फैंस काफी नाराज हैं और उन्हें फिक्स्ड विनर बता रहे हैं । फैंस ने चैनल पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है ।
आसिम की बात करें तो उन्हें फैंस के अलावा कई सेलेब्रिटीज ने भी सपोर्ट किया । इसमें इंटरनेशनल स्टार जॉन सीना का नाम भी शामिल है । घर से बाहर आने के बाद अब आसिम ने जॉन सीना के सपोर्ट करने को लेकर बयान दिया है ।बात करते हुए आसिम ने कहा, ‘मैं इस बात से निराश हूं कि मैं बिग बॉस का विनर नहीं बन पाया, लेकिन इस बात से खुश हूं कि 22 कंटेस्टेंट में फर्स्ट रनर अप बना ।’
‘यह मेरे लिए बड़ी बात है । मैं अपने फैंस को धन्यवाद देता हूं । मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं । मेरे सफर में बहुत मुश्किलें आईं लेकिन मैंने हर दिन खुद को निखरता हुआ पाया ।’ सिद्धार्थ के साथ अपने बॉन्ड के बारे में आसिम ने कहा, ‘अब हमारे बीच सबकुछ ठीक है । हमने इस बारे में बात भी की थी । हम ये बात करकर हंस भी रहे थे कि हम दोनों एक-दूसरे से कहते थे- ‘बाहर आ, बाहर आ । फिर देखेंगे ।”
‘हम आगे भी मिलेंगे । सलाम दुआ होगी । मैं उसे आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं देता हूं ।’ जॉन सीना और ‘फास्ट एंड फ्यूरस 9’ की टीम के सपोर्ट पर आसिम ने कहा, ‘मैं घर से बाहर आया तो मुझे ये पता चला और मुझे यकीन नहीं हुआ । मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है । मेरे 10 साल के स्ट्रगल की कीमत मुझे मिल गई है । मैंने बहुत मेहनत की और कभी हार नहीं मानी, इसी का फल मिला है मुझे। ये सब मेरे फैंस के प्यार की वजह से हुआ है ।’
हिमांशी के बारे में आसिम ने कहा, ‘मैंने स्टेज पर ही अपने पिता से कहा- आपका लड़का अब जवान हो गया है । मैंने हिमांशी को अपने पिता से मिलवाया । बिग बॉस ने डर निकाल दिया है । मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है । हिमांशी पहली लड़की है जिसे मैंने अपने पिता से मिलवाया है । मैं अपनी पूरी जिंदगी हिमांशी के साथ देखता हूं। अभी हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानने की कोशिश कर रहे हैं ।’