गोल्ड लोन कम्पनी को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बनाया निशाना, 30 किलो सोना और तीन लाख कैश की लूट
लुधियाना : चोरों व बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि राज्य में अब दिनदहाड़े वह हाथियों के दम पर बड़ी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला लुधियाना से सामने आया है जहां दोपहर एक गोल्ड लोग कंपनी से 30 किलो सोना और साढ़े 3 लाख रुपए कैश की लूट लिया गया। बताया जा रहा है कि लूट की वारदात को 4 हथियारबंद बदमाशों ने अंजाम दिया है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ये घटना करीब पौने 12 बजे लुधियाना के गिल रोड पर स्थित आईआईएफएल गोल्ड लोन बैंक की है। मिली जानकारी के अनुसार यहां घुस आए 4 युवकों के हाथों में हथियार थे। उन सभी ने आते ही बैंक के स्टाफ और यहां आए ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद यहां से सोना और कैश लूटकर फरार हो गए।
सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस की तरफ से कई जगह नाके लगाए गए हैं।