आज है छत्रपति शिवाजी की 390वीं जयंती, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को छत्रपति शिवाजी की 390वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों से शिवाजी की राष्ट्र निष्ठा और सुशासन के आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की। नायडू ने ट्वीट कर कहा कि छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर हमारे इतिहास पुरुष के जीवन और कृतित्व को सादर नमन करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि देशवासी उनके अदम्य साहस, अनुकरणीय नेतृत्व, राष्ट्र निष्ठा और सुशासन के आदर्शों से प्रेरणा लें।
पीएम मोदी ने शिवाजी की 390वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करता है।
मोदी ने मराठी और अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया कि भारत माता के महान सपूतों में से एक.. साहस, करुणा और सुशासन के अवतार..छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंती पर नमन। शिवाजी का जीवन आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करता है।
उल्लेखनीय है कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। महाराष्ट्र में शिवाजी जयंती पारंपरिक तरीके से मनाई जाती है।