ब्रेकिंगराष्ट्रीय

21 से 23 तक बंद रहेंगे सभी बैंक

नई दिल्ली : 21 फरवरी को शिवरात्रि के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 22 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार है। इसके बाद 23 फरवरी को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। बैंक कर्मचारी यूनियन के सदस्य मन्नू माकिन ने बताया कि इस दौरान तीन दिन तक एटीएम में कैश की दिक्कत हो सकती है। इसलिए बृहस्पतिवार को समय से बैंक के काम निपटाना सही होगा। वहीं अगर मार्च में छुट्टियों की बात करें तो इस महीने में बैंक लगातार आठ दिन बंद रहेंगे। इसमें होली से पहले तीन दिन का अवकाश है, जबकि तीन दिन तक बैंक यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है। इस वजह से भी कामकाज ठप रहेगा।

पेंशन, समान काम-समान वेतन सहिंत कई मांगों को लेकर बैंक यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है। इसमें 11 से 13 मार्च तक हड़ताल रहेगा। इसके पहले 10 मार्च को होली भी मनाई जाएगी। यदि आप चाहते तो रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर अवकाश की पूरी सूची देख सकता है।

Related Articles

Back to top button