टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
वित्त आयोग की सलाहकार परिषद सदस्य बने डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन
नई दिल्ली : भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉक्टर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन 15वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद में सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं। 16 अप्रैल 2018 को 15वें वित्त आयोग ने सलाहकार परिषद का गठन किया था इसके निम्नलिखित 11 सदस्य थे। डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन परिषद के 12वें सदस्य होंगे। परिषद की भूमिका और कार्य प्रणाली के अनुसार आयोग को किसी भी कार्य विषय पर परामर्श देना, कार्य विषय में शामिल बातों के बारे में आयोग की समझदारी बढ़ाने के लिए पत्र और शोध अध्ययन की तैयारी में सहायता करना, आयोग के दायरे को बढ़ाने में सहायता करना तथा वित्तीय विकेन्द्रीकरण से सम्बन्धित विषयों पर श्रेष्ठ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यवहारों की समझदारी बढ़ाना और आयोग की सिफारिशों की गुणवत्ता और उसे लागू करने के कार्य में सुधार करना आदि हैं।