फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

सभी खेतों को मिले पानी, भाजपा सरकार की चिन्ता: लल्लू सिंह

Lallu Singh_fzdफैजाबाद। देश के सभी खेतों को पानी मिले इसको लेकर भाजपा सरकार को चिन्ता है केन्द्र की मोदी सरकार सिंचाई की ऐसी योजना बना रही है जिससे सभी खेतों में पानी पहुंच सके और भरपूर खेती हो। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना लागू की थी जिसके कारण सभी गांव मुख्य सड़को से जोड़ दिये गये यह विचार शाने अवध सभागार में पत्रकारों से मुखातिब फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक क्षेत्रों को पांच सेक्टरों में बांटकर विकास करेगी जिससे लोगों को जहां रोजगार के साधन मुहैया होंगे वहीं नौकरियां भी मिलेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने एम्स की स्थापना के लिए 150 एकड भूमि की व्यवस्था का प्राविधान किया था भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री ने भ्रमण करके तय किया कि एम्स के लिए कम से कम 200 एकड भूमि आवश्यक है। जिन जिलों में सूबाई सरकार 200 एकड भूमि उपलब्ध करायेगी वहां एम्स की स्थापना की जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन को माडल स्टेशन बनाया जाय। अयोध्या चित्रकूट फोर लेन सड़क स्वीकृत हो चुकी है सरकार सभी धार्मिक स्थलों को एक समान महत्व दे रही है। बाराबंकी से जफराबाद रेलवे लाइन के दोहरीकरण की मांग स्वीकृत हो गयी है। सरकार अधूरे सर्वे को मार्च 2015 तक पूरा करा लेगी। सर्वे पूरा होने के तत्काल बाद 245 किमी की रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। फैजाबाद से रायबरेली के लिए एक नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए भी स्वीकृत मिल गयी है यह कार्य सरकार शीघ्र ही शुरू करायेगी। दक्षिण भारत के लिए अयोध्या फैजाबाद से मांगी गयी ट्रेन भी स्वीकृत की जा चुकी है। शीघ्र ही हरिद्वार से चलकर अयोध्या फैजाबाद को जोड़ते हुए ट्रेन रामेश्वरम को जायेगी जिसे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि जाम की समस्या से निजात के लिए रूदौली रेलवे स्टेशन पर रेल बजट में रेलवे ओवरब्रिज की मांग स्वीकृत हो गयी है ओवर ब्रिज के निर्माण में 37 करोड़ रूपये लागत आयेगी केन्द्र ने 17 करोड़ रूपये प्रदेश सरकार को उपलब्ध करा दिये है जैसे ही प्रदेश सरकार अपना हिस्सा देगी ओवरब्रिज निर्माण का कार्य आरम्भ करा दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button