टॉप न्यूज़राजनीति
कर्नाटक के पूर्व मंत्री सी चन्निगप्पा का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/02/21_02_2020-c_channigappa_2_20050326.jpg)
कर्नाटक के पूर्व मंत्री और जेडीएस के नेता सी चन्निगप्पा का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को बंगलूरू के एक अस्पताल में निधन हो गया। चन्निगप्पा वन मंत्री के अलावा तीन बार विधायत रह चुके हैं।
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने चन्निगप्पा की मौत पर शोक व्यक्त किया है। सिद्धारमैया ने कहा कि वो कई सालों तक मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं।