![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/2015_10image_14_45_365846888pranab-mukherjee-ll.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि भारत इजराइल-फलीस्तीन संघर्षों से क्षेत्र में जारी हिंसा से विक्षुब्ध है और वह हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमेशा से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है। यहूदी देश में भारत के किसी राष्ट्रपति की पहली यात्रा के तौर पर यरूशलम पहुंचे। उन्होंने इजराइली राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन के सरकारी निवास पर स्वागत समारोह के दौरान यह बात कही। मुखर्जी ने कहा ‘हम हाल की हिंसा से विक्षुब्ध हैं । भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा करता है। हम हमेशा से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के पक्षधर रहे हैं.’राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय आया है जब इजराइली मीडिया यह शिकायत कर रही है कि मुखर्जी फलीस्तीन के अपने प्रवास के दौरान अपने भाषणों में फलीस्तीनी आतंकवाद के विरूद्ध नहीं बोले।राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी फलीस्तीन से तीन दिवसीय यात्रा पर इजराइल पहुंचे हैं।