फीचर्डराष्ट्रीय

कन्हैया ने गांधी और भगत सिंह से की खुद की तुलना

kanhaiya_146235064934_650x425_050416020145एजेंसी/ जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई है. कन्हैया ने वीसी के उस बयान का विरोध किया है जिसमें उन्होंने कैंपस में जारी भूख हड़ताल को गैरकानूनी कहा था.

कन्हैया ने ट्वीट करके कहा, ‘जेएनयू के वीसी कह रहे हैं कि भूख हड़ताल गैरकानूनी है. इसका मतलब ये हुआ कि गांधी और भगत सिंह भी गैरकानूनी थे?’

इसलिए भूख हड़ताल पर हैं छात्र
दरअसल, छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उनके साथी 9 फरवरी को हुई घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जुर्माना लगाए जाने और कुछ छात्रों को सस्पेंड किए जाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. फैसले का विरोध करते हुए आरोपी छात्रों ने कैंपस में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी.

वीसी ने जारी की थी लिखित अपील
भूख हड़ताल पर जेएनयू के वीसी जगदीश कुमार ने लिखित अपील जारी करते हुए कहा था कि वह छात्रों के खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. भूख हड़ताल गैरकानूनी गतिविधि है और विरोध जताने का नुकसानदायक तरीका है. उन्होंने छात्रों से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी.

Related Articles

Back to top button