33 साल बाद TV पर कपिल के शो में नजर आएंगे ‘रामायण’ के सितारे,
‘द कपिल शर्मा शो’ इस हफ्ते काफी खास होने वाला है। 90 के दशक की कई पुरानी यादें ताजा होने वाली हैं। इस हफ्ते निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर के मशहूर सीरियल ‘रामायण’ के सितारे अरुण गोविल, दीपिका चिखलिआ और सुनील लहरी पहुंचेंगे। तीनों सितारे दर्शकों से अपनी कई यादें शेयर करेंगे।
रामानंद सागर के ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था। दीपिका चिखलिआ सीता बनी थीं जबकि सुनील लहरी ने लक्ष्मण का रोल किया था। सीरियल ‘रामायण’ के साथ इसके सारे किरदार इतने पॉपुलर हुए कि लोग इन अभिनेताओं को असल जिंदगी में भगवान मानने लगे थे।
‘रामायण’ का प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ था। उस वक्त ये सीरियल सुपरहिट रहा था। सीरियल का प्रसारण रविवार की सुबह होता था। जब ये सीरियल प्रसारित होता था सभी सीरियल देखने में इतने व्यस्त हो जाते थे कि सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था।
कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड की शूटिंग 26 फरवरी को हुई थी। शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने पूरी स्टार कास्ट के साथ सोनी टीवी के आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव वीडियो भी किया था। सभी सितारों ने बताया कि कैसे एक शो ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी।
बीते 33 सालों में इन सितारों का लुक पूरी तरह से बदल गया है। इतने सालों बाद उन्हें फिर से पर्दे पर एक साथ देखना दर्शकों के लिए भी अनोखा अनुभव होगा। ‘रामायण’ के सितारों सजे इस एपिसोड का प्रसारण सात मार्च को किया जाएगा।