कर्नाटक को हराकर बंगाल 13 साल बाद फाइनल में
कोलकाता : तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (61 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर बंगाल ने कर्नाटक को रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के चौथे ही दिन मंगलवार को 174 रन से हराकर 13 वर्षों के बाद फाइनल में जगह बना ली। बंगाल ने दूसरी पारी में 161 पर ढेर होने के बाद कर्नाटक को 351 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में कर्नाटक की टीम 55.3 ओवर में 177 रन ही बना सकी। बंगाल ने आखिरी बार 2006-07 में रणजी के फाइनल में जगह बनायी थी जहां उसे मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले कर्नाटक की ओर से देवदत्त पड्डीकल 50 और मनीष पांडे ने 11 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया लेकिन मनीष मात्र एक रन जोड़कर 12 के स्कोर पर आउट हो गए। कर्नाटक की पारी में पड्डीकल ने 129 गेंदों में सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाए और उनके अलावा कर्नाटक का कोई भी बल्लेबाज करिश्मा नहीं कर सका लिहाजा पूर्व चैंपियन कर्नाटक को मेजबान बंगाल के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
बंगाल की ओर से मुकेश ने 61 रन देकर छह विकेट लिए जबकि ईशान पोरेल ने 58 और आकाश दीप ने 44 रन देकर दो-दो विकेट लिया। बंगाल का अब फाइनल में सौराष्ट्र और गुजरात के बीच एक अन्य सेमीफाइनल की विजेता टीम से खिताबी मुकाबला होगा।