स्पोर्ट्स

आज फिर सचिन और ब्रायन लारा होंगे आमने-सामने, भारत के लिए ओपनिंग करेंगे सहवाग

नई दिल्ली: मुंबई की सभी सड़कें शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में तरफ जाती दिखाई देंगी, क्योंकि अनअकेडमी रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज 2020 के पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की इंडिया लेजेंड्स का सामना ब्रायन लारा की वेस्ट इंडीज लेजेंड्स टीम से होगा। इस लंबे टूर्नामेंट में 5 देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल है।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए यह बेहद भावुक पल होगा, क्योंकि नवंबर 2013 के बाद से सचिन तेंदुलकर पहली बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगे। इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है, क्योंकि यह रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है। भारत में सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की जान जाती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन ने खेला था आखिरी मैच

दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर के करियर का आखिरी मैच उसी टीम के खिलाफ था जिस टीम के खिलाफ वह शनिवार को मैदान पर उतरेंगे। सचिन ने अपना करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच को सचिन तेंदुलकर बनाम ब्रायन लारा के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि दोनों दिग्गज अपनी-अपनी टीमों के कप्तान हैं।

फैंस सचिन तेंदुलकर को एक बार फिर मैदान पर उनके पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव लगाते देखना चाहते हैं और एक बार फिर ‘सचिन, सचिन’ के नारे लगाने को लेकर उत्सुक हैं। भारतीय टीम ने शुक्रवार को सीसीआइ में कड़ा अभ्यास किया। सभी खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर वही कर रहे थे जो वो अपने जीवन भर करते आए थे।

Road Safety World Series 2020 Full Schedule

7 मार्च को India Legends vs West Indies Legends, मुंबई

8 मार्च को Australia Legends vs Sri Lanka Legends, मुंबई

10 मार्च को India Legends vs Sri Lanka Legends, नवी मुंबई

11 मार्च को West Indies Legends vs South Africa Legends, नवी मुंबई

13 मार्च को South Africa Legends vs Sri Lanka Legends, नवी मुंबई

14 मार्च को India Legends vs South Africa Legends, पुणे

16 मार्च को Australia Legends vs West Indies Legends, पुणे

17 मार्च को West Indies Legends vs Sri Lanka Legends, पुणे

19 मार्च को Australia Legends vs South Africa Legends, नवी मुंबई

20 मार्च को India Legends vs Australia Legends, पुणे

22 मार्च को फाइनल मैच प्वाइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमों के बीच नवी मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 की लाइव ब्रॉडकास्टिंग कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स कन्नण सिनेमा चैनल पर होगी। इन सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप Jio TV और Voot एप पर देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button