नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण पिछले सोमवार से शुरू हुआ। लोकसभा में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा कि कोरोनावायरस की स्क्रीनिंग में लापरवाही की सम्भावना नहीं है। 30 एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है। हर राज्य से रोज हेल्थ रिपोर्ट मंगवाए जा रहे हैं और उसकी जांच की जा रही है। ईरान में भी लैंब बनाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में लोगों को खतरे में नहीं डाल सकते इसलिए कोरोना को लेकर जागरुकता में सहयोग करें। 51 लैब में कोरोना को लेकर टेस्ट जारी है। इटली में फंसे छात्रों के सैंपल लाए जा रहे हैं। लोकसभा में केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा, ‘एयरपोर्ट पर बाहर से आए यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है। कुछ लोगों को उसी समय अलग कर अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता है। जिन पर संदेह होता है उनका सारा डाटा एनसीडीसी के पास दिल्ली भेज दिया जाता है और उनकी हर गतिविधि पर नज़र रखी जाती है।’ सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण फैले दहशत के बीच एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी यात्रियों के आंकड़े में गिरावट दर्ज हुई है।
कोरोना वायरस के कारण यह आंकड़ा 70 हजार से 62 हजार पर पहुंच गया है।’ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए विदेशों से जल्द ही भारतीयों को वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम को विदेश भेजा जाएगा। ईरान में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। ईरान में मौजूद छात्रों से उनके परिजनों ने मुलाकात की।