लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं काजल अग्रवाल!
मुम्बई : खूबसूरत अभिनेत्री काजल अग्रवाल को लेकर इन दिनों खबर हैं कि वह टेनिस चैपयन लिएंडर पेस को डेट कर रही है। काजल अग्रवाल और लिएंडर पेस को कई बार एक साथ देखा गया है। इन दिनों लिएंडर पेस और काजल अग्रवाल को एक दूसरे की कंपनी बहुत अच्छी लग रही है। गौरतलब है कि 2019 में एक चैट शो में काजल ने अपनी शादी के प्लान्स के बारे में बताया था कि वे जल्दी ही शादी करने का प्लान कर रही हैं। हालांकि उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया था।
काजल ने इंटरव्यू में अपने फ्यूचर हसबैंड में खूबियां को लेकर कहा था- बहुत सारी चीजें हैं। लेकिन मेरे हिसाब से सबसे महत्वपूर्ण है कि उसे आध्यात्मिक, केयरिंग और मुझे लेकर काफी फिक्रमंद होना चाहिए। फिल्मों की बात करें तो काजल इस साल कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में नजर आएंगी। इस फिल्म को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं।