कोरोना वायरस : राज्यसभा में उठी संसद के दोनों सदनों की बैठक स्थगित करने की मांग
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण को समय पूर्व स्थगित करने के मांग उठी। राज्यसभा में सोमवार को शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कषगम के एसआर बालासुब्रमण्यम ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि देश में कोरोना के प्रभाव बढ़ रहा है। इस संक्रामक रोग से बचाव के लिए जरूरी है कि एक स्थान पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र न हों। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में संसद के दोनों सदनों में बड़ी संख्या में सांसद और कर्मचारी हैं, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका है।
बालासुब्रमण्यम ने कहा कि महत्वपूर्ण विधायी कार्य निपटाने और बजट संबंधी औपचारिकता पूरी करने के बाद एहतियाती कदम के रूप में संसद के दोनों सदनों को स्थगित किया जाना चाहिए। हालाकि उनकी इस मांग का इक्का-दुक्का सदस्यों ने ही समर्थन किया। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि सभी सदस्यों और लोगों को इस संक्रामक रोग से बचाव के कदम उठाने चाहिए।