कोरोना का प्रभाव नहीं पड़ रहा बॉक्स आफिस पर
कोरोना वायरस के फैलने के कारण बॉलिवुड में सबसे ज्यादा किसी फिल्म के ऊपर इफेक्ट पड़ा है तो वह इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम है। यह फिल्म जिस दिन रिलीज हुई उससे एक दिन पहले ही देशभर के राज्यों ने कोरोना के डर से सभी सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दे दिया। फिर भी अपने पहले रविवार तक इसने ठीकठाक बिजनस किया है जो अच्छा तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इतनी बुरी परिस्थिति के बीच बुरा भी नहीं माना जा सकता है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले रविवार को 2.25 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह अपने पहले 3 दिनों में फिल्म ने कुल 9 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है।
बता दें कमाई का यह आंकड़ा तब आया है जबकि दिल्ली, जम्मू, केरल, महाराष्ट्र, बिहार जैसे राज्यों में सिनेमाघरों को बंद कर दिए गए हैं। कॉमिडी और इमोशंस में अव्वल है यह फिल्म और इरफान ही हैं आदर्श हीरो, आदर्श भाई और आदर्श पापा। इरफान खान और करीना कपूर की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की कहानी है उदयपुर के चंपक बंसल यानी इरफान खान की, जो एक मिठाई की दुकान चलाता है।
उनकी बेटी तारिका (राधिका मदान) का सपना काफी ऊंचा है, वह पढऩे के लिए लंदन जाना चाहती है। बेटी के इर्द-गिर्द ही अपनी दुनिया बुनने वाला चंपक बंसल बेटी के इसी सपने को साकार करने के लिए जी-जान लगा देता है, लेकिन लंदन पहुंचने तक का सफर कितना मुश्किल है, फिल्म इसी सच को बयां करती है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी छोटे-से रोल में याद रह जाते हैं। फिल्म में डिंपल कपाडिय़ा, तिलोत्तमा शोम, रनवीर शौरी, कीकू शारदा जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
फिल्म को गुडग़ांव, नोएडा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, यूपी, हरियाणा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के स्क्रीन पर ही कमाई का मौका मिला है। हालांकि यहां भी कोरोना के डर से काफी कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। साल 2017 में फिल्म आई थी हिंदी मीडियम. फिल्म ने दिखाया था कि एक अच्छे स्कूल में एडमिशन के लिए क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं। अब तीन साल बाद फिर पापड़ तो बेलने हैं लेकिन स्कूल नहीं यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए, वो भी विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए। इसी के इर्द-गिर्द घूमती है होमी अदजानिया निर्देशित अंग्रेजी मीडियम की कहानी । वहीं बीमारी से लडऩे के बाद बड़े पर्दे पर फिर वापसी कर रहे हैं इरफान खान।
तो क्या इरफान खान की ये फिल्म दर्शकों को रिझा पाएगी, क्या हिंदी मीडियम की ही तरह अंग्रेजी मीडियम को भी वही प्यार मिलेगा? आईए जानते हैं पब्लिक रिव्यू बता दें कि इस फिल्म का इरफान के फैन्स बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इरफान लंबी बीमारी के बाद इस फिल्म से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि अब फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया यह घोषणा कर चुके हैं कि अंग्रेजी मीडियम को दोबारा रिलीज किया जाएगा। फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर, राधिका मदान और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।