मनोरंजन

इस एक्ट्रेस के COVID 19 पॉज़िटिव होने की अफ़वाह से मची सनसनी

देशभर में इस वक़्त कोरोना वायरस का आतंक फैला हुआ है। इस महामारी से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। कोविड 19 पॉज़िटिव मामले फिर भी बढ़ रहे हैं और अब इससे बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पिछले दिनों यह ख़बर फैल गयी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह को कोविड 19 का संक्रमण हो गया है, जिसका अब शेफाली खंडन किया है और बताया कि यह अफ़वाह कैसे फैली थी।

शेफाली का कहना है कि उनका फेसबुक एकाउंट हैक हो गया था, जिस पर लिख दिया था कि वो कोविड 19 के संक्रमण की चपेट में आ गयी हैं। शेफाली ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें कहा गया है- पिछली रात मेरा एफबी एकाउंट हैक हो गया था। सुबह उठी तो बहुत सारे मैसेज आये हुए थे, जिनमें लोगों ने चिंता जताई थी। शेफाली ने लिखा कि लोगों के ऐसे मैसेज मिलना दिल को सुकून देने वाला था।

शेफाली आगे लिखती हैं- यह जानकर अच्छा लगता है कि जो लोग आपको ज़रूरत होती है तो लोग आपकी मदद करने को तैयार रहते हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें ऐसा इसलिए किया कि मैं एक कलाकार हूं। उन्हें इंसानों की कद्र है। मैं कहना चाहती हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं और दूसरों की तरह ही इस परिस्थिति का मुकाबला कर रही हूं। मैं ठीक हूं और इतनी नेगेटिव बातों के बारे में नहीं सोच रही हूं। हम सब घर पर हैं और सुरक्षित हैं। हम कोरोना पॉज़िटिव नहीं हैं, जो मेरी पोस्ट में लिखा था। पता नहीं किसने किया।

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ कोरोना वायरस को लेकर काफ़ी एहतियात बरत रहे हैं। मार्च के मिड से ही अधिकांश सेलेब्रिटीज़ सेल्फ़ आइसोलेशन में चले गये थे और दूसरों को भी लगातार इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। बॉलीवुड से कनिका कपूर और एक्ट्रेस ज़ोया मोरानी कोविड 19 की चपेट में आ चुके हैं। कनिका कपूर इलाज के बाद ठीक हो चुकी हैं, जबकि ज़ोया मोरानी और उनकी बहन शज़ा मोरानी अभी अस्पताल में हैं।

Related Articles

Back to top button