योगी सरकार का बड़ा फैसला, 15 तक सील रहेंगे 15 जिलों के हॉट-स्पॉट
लखनऊ। योगी सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आज एक बड़ा फैसला लिया। राज्य सरकार ने आज रात 12 बजे से 15 जिलों में चिन्हित एरिया जिन्हे ‘हॉट-स्पॉट’ माना गया है, को सील करने का आदेश जारी कर दिया। इसमें पूरा जिला सील नहीं किया गया है। केवल जिलों के उसी क्षेत्र को सील किया गया है जहां कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इन 15 जिलों में राजधानी लखनऊ के अलावा एनसीआर के भी तीन जिले हैं। आज रात 12 बजे से गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और बुलंदशहर भी सील हो जाएंगे।
चिन्हित किये गए कोरोना ‘हॉट-स्पॉट’
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया है कि यूपी. के 15 जिलों- आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, महाराजगंज और सीतापुर में जिन कोरोना के हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। वहां सख्ती से सामान्य कर्फ्यू जैसा लॉकडाउन लागू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगरा में 22 , गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं। इन इलाकों में अब बैंक भी नहीं खुलेंगे, इसकी सेवाएं लोगों की जरूरत के अनुसार उनके घर पहुंचेंगी। साथ ही इन एरिया में सड़कों पर पर मीडिया के जाने पर भी रोक रहेगी। जरूरी होने पर केवल फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर को अनुमति मिलेगी। चिन्हित 15 जिलों में सबसे अधिक हॉट स्पॉट आगरा में बनाये गए, यहां ऐसे 22 क्षेत्र है।
सील इलाको में लोग दूध और दवा लेने भी नहीं निकलेंगे
हॉट-स्पॉट वाले इलाकों में बाहर निकलने पर सख्ती से प्रतिबन्ध रहेगा, दूध और दवाई जैसी सामग्री भी घर पर पहुंचाए जाने की व्यवस्था की गयी है। लोग अब इन चीजों के लेने के लिए भी घर से बाहर न जाएं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉट स्पॉट चिन्हित किये गये है। जो हॉट स्पॉट वाले क्षेत्र हैं उनको सील कर आवश्यक वस्तुयें घर पहुंचाई जायेंगी।’
प्रदेश में अब तक 343 केस, 187 तबलीगी जमात से सम्बंधित : प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
प्रदेश में अब तक 345 कोरोना मरीज मिले, जिसमे तबलीगी जमात के 187 हैं। जिसके कारण 37 जिले प्रभावित हैं। 343 में से अभी तक 26 मरीज ठीक होकर घर गए हैं। उन्होंने बताया कि पेशेंट पूलिंग का शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई जिलों में एक से दो ही कोरोना पॉजिटिव पेशेंट का इलाज किया जा रहा है। ऐसे में यह देखने में आया है कि एक दो मरीजों के लिए पूरा मेडिकल सिस्टम प्रभावित होता है। इसी कारण मंडल कमिश्नर को यह आदेश दिया गया है कि जिन जिलों में एक से दो कोरोना पॉजिटीव पेशेंट का इलाज हो रहा हो तो उन्हें किसी एक ही बेहतर संसाधन वाले अस्पताल में शिफ्ट करा दिया जाए। जिससे मेडिकल सिस्टम पर अतिरिक्त दबाव ना पड़े।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अबतक सामने आए कोरोना पॉजिटीव केसों में 0 से 20 वर्ष वर्ग के 16 प्रतिशत, 21 से 40 वर्ष उम्र वर्ग के 44 प्रतिशत, 41 से 60 वर्ष उम्र वर्ग के 27 प्रतिशत और 60 से अधिक उम्र के 13 प्रतिशत लोग शामिल हैं।
लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने में पुलिस का करें सहयोग: डीजीपी
पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने बताया कि हॉटस्पॉट इलाकों में सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इन हॉटस्पॉट से आवागमन पूरी तरह से रोका जाएगा। जिन हॉटस्पॉट को सील किया जा रहा है। वहां किसी प्रकार के आवाजाही नहीं होगी। इन इलाकों में सप्लाई की व्यवस्था सिर्फ होम डिलीवरी के जरिये ही होगी। फल, सब्जी, दवा, राशन इत्यादि की व्यवस्था होम डिलीवरी के माध्यम से हर घर तक पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हर एरिया व लोगों को चिन्हित कर क्वारंटीन व सेनीटाइज करने का काम किया जा रहा है। इन इलाकों में ड्रोन की सहायता से निगरानी की जाएगी। डीजीपी ने बताया कि अबतक 1573 तबलीगी जमात से सम्बंधित को चिहिंत किया गया है। इनमें से 1268 को क्वारंटीन करा दिया गया है। इनमें से 323 एनआरआई भी शामिल हैं।
फायर सर्विस की गाड़ियां हॉट-स्पॉट एरिया को सैनिटाइज करेंगी
उन्होंने बताया कि इन इलाकों में किस तरह की आवश्यक सेवाएं दी जाएगी ये तय किया जाएगा। फायर सर्विस की गाड़ियों से उस एरिया को सैनिटाइज किया जाएगा। वहां एंट्री रोकने की जरूरत पड़ी तो बैरियर्स लगाए जाएंगे। 112 सर्विस या जो पुलिस पेट्रोल है उसे लगाकर इसे हर दिशा में लागू किया जाएगा।
ये हैं लखनऊ के हॉट-स्पॉट
लखनऊ जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर नाजिया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड. कैफ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर। डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रम नगरयश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील होगा। इसके अलावा मस्जिद अलीजान सदर, मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग, फूलबाग मस्जिद, कैसरबाग, मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज, लाल मस्जिद, आलमनगर, तालकटोरा, नजरबाग, मस्जिद कैसरबाग, खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर, अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज, मड़ियाव, रजौली मस्जिद, गुडंबा शामिल हैं।
गाजियाबाद में 13 बुलंदशहर में तीन इलाके होंगे सील
गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन, वसुंधरा, वैशाली, शालीमार गार्डन, टीला मोड़, शिप्रा सनसिटी, नंदग्राम, मसूरी, सीवियर सोसाइटी, कौशाम्बी समेत कुल 13 हॉटस्पॉट हैं। इसके अलावा बुलंदशहर के वीरखेड़ा गांव सिंकदराबाद, जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद, रुकनसराय बुलंदशहर इलाके मुख्य रूप से शामिल किया गया है।