टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

नागालैंड में मिला कोरोना संक्रमित पहला मरीज

नई दिल्ली: नागालैंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। नागालैंड के एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसने 24 मार्च को कोलकाता से दीमापुर की यात्रा की थी, जिसके बाद वह होम क्वारंटाइन था। दीमापुर के मारवाड़ीपट्टी और घोरपट्टी क्षेत्रों को सील कर दिया गया है।

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने भी ट्वीट किया कि एक व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण थे, इसलिए दीमापुर के एक निजी अस्पताल ने उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया था। जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और उसका उपचार चल रहा है।

नागालैंड सरकार ने बताया कि उस व्यक्ति ने 24 मार्च को कोलकाता से दीमापुर की यात्रा की थी। उसके बाद से वह घर में ही क्वारंटीन में रह रहा था। सरकार ने एहतियातन दीमापुर के मरवाड़ीपट्टी और घोरापट्टी इलाके को सील कर दिया है। साथ ही उस अस्पताल को भी सील किया गया है जहां उसे शुरुआत में भर्ती कराया गया था।

Related Articles

Back to top button