दिल्ली

मोदी 30 दिनों में करेंगे 60,000 किलो मीटर की यात्रा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
download (1)नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर नवम्बर और दिसम्बर में धुआंधार विदेश यात्राएं करने के लिए तैयार हैं। विदेश मंत्रालय नवम्बर और दिसम्बर में हाई-प्रोफाइल द्विपक्षीय बैठकों की तैयारी कर रहा है। अगर प्रस्तावित सभी बैठकें होती हैं तो प्रधानमंत्री मोदी 30 से कम दिनों में 60,000 किलोमीटर से अधिक यात्राएं करेंगे।अंग्रेजी की एक अखबार में छपी खबर के अनुसार अगले 2 महीनों में होने वाली यात्राओं की तैयारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दिसम्बर की शुरूआत में रूस दौरे पर जाने वाले हैं। 8 नवम्बर को बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी 11 नवम्बर को ब्रिटेन के 3 दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं। उसके बाद वह वहां से तुर्की जाएंगे जहां द्विपक्षीय बैठकें होनी हैं। वह अंटाल्या में जी-20 सम्मिट में शामिल होंगे। वह 15 और 16 नवम्बर को वहां रहेंगे। जी-20 सम्मिट से आने के बाद प्रधानमंत्री 21 और 22 नवम्बर को होने वाली आसियान-इंडिया सम्मिट में शामिल होने के लिए कुआलालम्पुर जाएंगे। वहां से उनके सिंगापुर जाने की भी योजना बनाई जा रही है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 30 नवम्बर को यू.एन. क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रैंस में शामिल होने के लिए पैरिस में होंगे। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी पैरिस जाने के साथ ही रूस के दौरे पर जाएंगे या नहीं। हालांकि उनको दिसम्बर के मध्य में दिल्ली आना होगा क्योंकि उस समय जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे भारत दौरे पर होंगे।

Related Articles

Back to top button