होममेड स्क्रब से पाएं डेड स्किन और व्हाइट हेड्स से छुटकारा
डेड स्किन, ब्लैक और व्हाइट हेड्स को हटाने के लिए हम सलॉन में जाकर फेशियल और स्टीम लेते हैं लेकिन इन सबसे समस्या पूरी तरह दूर नहीं होती है। ऐसे में होममेड स्क्रबिंग से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, जानें कैसे।
1. मिलेगा बेदाग निखार
नारियल का दूध+बादाम
यह फेस स्क्रब त्वचा को एक्सफोलिएट करेगा और सेल्युलाइट की उपस्थिति को कम करने में मदद करेगा। चमक और थकी हुई त्वचा को तुरंत ठीक करने के लिए इस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें।
सामग्री:-
2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी, 1 टेबलस्पून ओटमील, 4 टेबलस्पून आमंड पाउडर, 2 टेबलस्पून गुलाब की पंखुड़ियां
विधि:
बोल में सारी सामग्री डालकर मिलाएं।
करीब 15 मिनट तक इससे चेहरे पर स्क्रबिंग करें।
इस स्क्रब को लगाने के बाद क्रीम अप्लाई करें। इसे सप्ताह में 3-4 बार यूज करें।
2. ऑयली स्किन से छुटकारा
दालचीनी+ शहद
शहद और दालचीनी का कॉम्बो न केवल रोमछिद्रों को साफ करेगा, बल्कि त्वचा में चमक भी लाएगा। शहद और दालचीनी दोनों के एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे पर आने वाली सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
सामग्री:-
1 टीस्पून दालचीनी पाउडर, 3 टेबलस्पून शहद
विधि:
बोल में सारी सामग्री मिलाएं।
इसे चेहरे और चेहरे के आसपास लगाकर स्क्रब करें। फिर 15 मिनट बाद इसे अच्छी तरह धो लें। कुछ ही मिनटों में ऑयली त्वचा से आपको छुटकारा मिल जाएगा।
3. टैनिंग हटाएं
टमाटर में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो टैनिंग को आसानी से दूर कर देते हैं। इसके अलावा, दही एक प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करता है, जो रंगत निखारने के काम आता है। अगर आप लंबे समय से नेचुरल ग्लो और टैनिंग हटाने का इतंजार कर रही हैं तो इस नेचुरल डी-टैनिंग स्क्रब को लगाएं।
सामग्री:-
2 टेबलस्पून टमाटर का पेस्ट, 2 टेबलस्पून दही, 1 टीस्पून नींबू का रस
विधि:
एक बोल में तीनों चीजों को मिलाएं।
कॉटन बॉल्स से इसे पूरे चेहरे पर लगाते हुए स्क्रबिंग करें। कुछ देर बाद इसे धो लें।
सप्ताह में इससे दो बार स्क्रबिंग करें। इससे टैंड त्वचा एकदम खिली-खिली नजर आएगी।