टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
दो घंटे में कोरोना वायरस जांच की स्वदेशी किट तैयार
नयी दिल्ली: केरल के श्री चित्रा तिरुनाल चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिकों ने दो घंटे से भी कम समय में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण की जांच करने वाली मशीन तैयार कर ली है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आज बताया कि यह इतने कम समय में कोरोना की जांच करने वाली देश की पहली मशीन है। नमूने की वास्तविक जांच में महज 10 मिनट लगते हैं जबकि मरीज के गले और नाक से नमूने लेकर जांच का परिणाम आने में दो घंटे से भी कम समय लगता है। ट्रायल के दौरान इसके परिणाम मौजूद आरटी-पीसीआर जांच के शत-प्रतिशत समान पाये गये।