टॉप न्यूज़राजनीति

बीजेपी प्रमुख का आरोप- तृणमूल बेवजह BJP नेताओं को कर रही है परेशान

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर इस आपदा के समय में राजनीति करने का आरोप लगाया है। नड्डा ने कहा है कि तृणमूल बेवजह पार्टी के जन-प्रतिनिधियों को परेशान कर रही है, और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा-भाव में बाधा उत्पन्न कर रही है, जोकि बहुत दुभार्ग्यपूर्ण है।

नड्डा ने यह बात पश्चिम बंगाल के नेताओं के साथ शनिवार कोवीडियो कांफ्रेंस के माध्यम एक बैठक में कही। नड्डा ने कहा कि सभी राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में काफी सराहनीय कार्य कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार को राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए चलाए गए कार्यक्रमों में सहायता करनी चाहिए।

नड्डा ने कहा, “भले ही पश्चिम बंगाल और राजस्थान जैसे प्रदेशों में हमारे सेवा कार्यों में बाधाएं उत्पन्न की जाएं, लेकिन हम जन-सेवा के अपने अनुष्ठान से पीछे नहीं हटेंगे। पार्टी कार्यकर्ता राज्य के हर जरूरतमंद तक पहुंचें और उनकी हरसंभव सहायता करें। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।”

भाजपा अध्यक्ष ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के आलावा राजस्थान, कनार्टक और महाराष्ट्र के प्रदेश भाजपा अध्यक्षों, प्रदेश महासचिवों, संगठन महामंत्रियों, पाटीर् के चुने हुए जन-प्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें की। बैठक में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष भी उपस्थित थे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “सत्ता हमारे लिए सदैव ही जन-सेवा का माध्यम रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ का सिद्धांत विकसित किया है। कोरोना से लड़ाई में पीएम मोदी देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को राह दिखा रहे हैं। हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है। महामारी से लड़ाई और मानवता की सेवा में कहीं कोई कमी नहीं आनी चाहिए।”

Related Articles

Back to top button