अपराधटॉप न्यूज़राष्ट्रीय

अमृतसर में राइस मिल से 32 करोड़ रुपये का धान गायब, मालिक फरार

पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को अमृतसर में एक राइस मिल में जांच के दौरान धान के करीब ढाई लाख बोरे गायब मिले. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गायब धान की कीमत करीब 32 करोड़ रूपये है. उच्च प्राधिकार को मामले में सतर्कता जांच के लिये लिखने के अलावा विभाग ने अमृतसर के जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक( डीएफएससी) समेत 12 अधिकारियों को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है. अधिकारी ने कहा कि राइस मिल का मालिक फरार है. अमृतसर में राइस मिल से 32 करोड़ रुपये का धान गायब, मालिक फरार

उन्होंने कहा कि धान में हुई हेराफेरी की लागत वसूलने के लिये मिल मालिक की संपत्ति कुर्क कराने विभाग अदालत जाएगा. पंजाब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘ प्रारंभिक जांच में, हमें राइस मिल से 32 करोड़ रूपये मूल्य के ढाई से पौने तीन लाख धान के बोरे गायब मिले हैं. ’’

Related Articles

Back to top button