टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा-लॉकडाउन से कोरोना को हराने में मिलेगी मदद

हैदराबाद (तेलंगाना): राज्य में लॉकडाउन के प्रभावी रूप से लागू होने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने उम्मीद जताई है कि इसकी वजह से कोरोना वायरस के प्रसार में कमी आएगी।

राज्य में कोरोना वायरस और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर सीएम ने बुधवार को प्रगति भवन में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एक उच्च-स्तरीय अधिकारियों की टीम ने क्षेत्रिय स्तर पर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों की जांच करने के लिए सूर्यपेट, गडवाल, विकाराबाद जिलों का दौरा किया है।

इसके बाद टीम ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री राव ने कहा कि हमने उन सभी लोगों की पहचान की है, जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण है। हमने उन लोगों की संपर्क सूची भी तैयार की है, जो इन लोगों के संपर्क में आए हैं।

राव ने कहा कि हमने राज्य में नियंत्रण केंद्र बनाए गए हैं और ना तो किसी को केंद्रों से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है और न ही किसी को केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति मिल रही है।

राव ने कहा कि कोरोना वायरस के रोगियों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। इससे हम सफलतापूर्वक कोरोना वायरस के प्रसार को रोक सकते हैं। दूसरी ओर, राज्य में लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। लोग भी सहयोग कर रहे हैं। यदि लोग इस तरह अपना समर्थन जारी रखते हैं और शर्तों का पालन करते हैं, तो निश्चित रूप से हमें अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा।

बता दें कि तेलंगाना ने अब तक 945 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, इनमें से 194 ठीक हो गए हैं और 23 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, देश में इस खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 21 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button