समाचार लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 30 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज उमेश यादव के स्थान पर फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा टीम में शामिल हुए हैं।
इंदौर वनडे में रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज बराबर करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सीरीज के तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने विजय अभियान को जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरी है।
14 अक्तूबर को मिली जीत टीम इंडिया के साथ-साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी संजीवनी की तरह है। धोनी ने पिछले मैच में नाबाद 92 रनों की पारी खेल अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था। धोनी की नाबाद पारी की बदौलत ही भारत दक्षिण अफ्रीका के सामने सम्मानजनक लक्ष्य रखने में सफल रहा था और बाद में गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मेजबान टीम को जीत दिलाई।
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की चोट ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर कर दिया है। ऐसे में हाई स्कोरिंग ग्राउंड माने जाने वाले राजकोट की पिच पर भारतीय गेंदबाजों को मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं, तेज गेंदबाज डेल स्टेन के अलावा मोर्ने मोर्केल और कैगिसो रबादा अपनी अतिरिक्त तेजी और उछाल से मेजबान टीम के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। यदि मेहमान टीम के तेज गेंदबाज यहां नहीं चलते हैं तो फिर इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी जैसे स्पिन गेंदबाजों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।