मनोरंजन

शूटिंग के लिए अब घर पर ही करना होगा मेकअप, ये हैं नए नियम…

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के बाद से शूटिंग पर अभी रोक लगी हुई है और अभी कुछ दिनों तक शूटिंग चालू होने के आसार भी नज़र नहीं आ रही हैं। अब प्रोडक्शन हाउस और फिल्म कर्मचारियों के संगठन इस बात पर काम कर रहे हैं कि जब शूटिंग शुरू होगी तो किस तरह से शूटिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। दरअसल, शूटिंग शुरू होने के बाद कई बंदिशों के बाद ही शूटिंग हो सकेगा।

सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने एक मीटिंग की थी, जिसमें बाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने कुछ नियम बनाए हैं। अगर फिल्मों की शूटिंग जुलाई तक शुरू हो जाती है तो कुछ शर्तों के साथ ही सेट पर शूटिंग हो सकेगी। अब सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शूटिंग का काम शुरू किया जाएगा और आर्टिस्ट, क्रू को कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। जानते हैं कि आखिर शूटिंग के बाद किन-किन नियमों को पालन करना पड़ सकता है…

– शूटिंग शुरू होने से पहले स्वैब टेस्ट करवाना होगा।

– हर सुबह वर्कर्स की कॉन्टेक्टलैस टेम्प्रेचर चेक करना होगा।

– एक्टर्स को अपने घर पर ही मेकअप करना होगा।

– शूटिंग सेट पर डॉक्टर्स और नर्स का होना आवश्यक है।

– शूट पर आने वाले वर्कर्स को 12 घंटे के लिए चार मास्क देने होते हैं।

– वहीं, अगले तीन महीनों के लिए सेट पर 60 साल से अधिक उम्र के वर्कर्स को नहीं बुलाया जाएगा।

बता दें कि FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी का कहना है कि अभी माना जा रहा है कि जुलाई में शूटिंग शुरू हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि आर्टिस्ट स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाला जा सकता है। 

Related Articles

Back to top button