अजब-गजबमनोरंजन

देशभक्त आमिर पूरे पाकिस्तान में बजाएंगे भारतीय राष्ट्रगान, अब क्या करेंगे नवाज़

मुंबई। आमिर खान की देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों और उनको पाकिस्तान भेजने वालों को आमिर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। आमिर की फिल्म ‘दंगल’ अभी तक पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हुई है। पाक सेंसर बोर्ड ने फिल्म से नेशनल एंथम हटाने को कहा है लेकिन आमिर ने इससे ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया।

टी-20 मैच खेलने से पहले ही इस प्लेयर का लगा झटका

अभी-अभी : योगी सरकार का बड़ा फरमान, हटाइए सरकारी योजनाओं से ‘समाजवादी’ ठप्पादेशभक्त आमिर पूरे पाकिस्तान में बजाएंगे भारतीय राष्ट्रगान, अब क्या करेंगे नवाज़

पाक सेंसर बोर्ड ने कहा- पहले राष्ट्रगान हटाओ फिर रिलीज़ करेंगे फिल्म

दरअसल, बीते कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान ने भारतीय सिनेमा को अपने यहां बैन कर दिया था। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने ये बैन हटा दिया। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने अब आमिर खान की फिल्म दंगल को रिलीज़ करने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। पहली ये कि फिल्म में जहां- जहां नेशनल एंथम का इस्तेमाल हुआ है उसे हटाया जाएगा और दूसरी ये कि फिल्म में जहां- जहां भी तिरंगे को दिखाया गया है वो सीन भी हटाकर फिल्म रिलीज़ की जाएगी। लेकिन फिल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान को बात हरगिज़ मंजूर नहीं हुई, और उन्होंने पाकिस्तान सेंसर बोर्ड को ऐसा करने से साफ मना कर दिया। फिर चाहे वो फिल्म रिलीज़ करें या न करें।

बड़ीखबर : रात 1 बजे योगी ने मंत्रियों को दिया आदेश, दिल्ली में मोदी-शाह की उड़ गई नींद

आमिर खान के प्रवक्ता ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘पाकिस्तान में बहुत सारे डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस फिल्म को रिलीज करने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन उनके सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दो जगह कट की मांग रखी, इसलिए आमिर ने रिलीज करने का फैसला टाल दिया।’

बड़ीखबर : हाई कोर्ट के फैसले ने अखिलेश को दिखाया आईना…

प्रवक्ता के मुताबिक, ये दृश्य फिल्म की जान थे। प्रवक्ता ने बताया, ‘आमिर को लगा कि पाक सेंसर बोर्ड की यह डिमांड गैरवाजिब है। या तो हम फिल्म को वैसे के वैसे रिलीज करते या नहीं करते।’ वहीं, पाक सेंसर बोर्ड के प्रमुख एम हसन ने ऐलान किया, ‘यह बोर्ड की एकमत राय नहीं थी।’ उन्होंने यह भी कहा कि लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स पर निर्भर करता है कि वे फिल्म रिलीज करते हैं कि नहीं।’

अभी-अभी : संसद परिसर में अचानक बजा सुरक्षा अलार्म, मचा हड़कंप

आमिर खान की फिल्म 23 दिसंबर 2016 को रिलीज़ हुई थी। फिल्म भारतीय रेसलर गीता और बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट की जिंदगी पर आधारित है। दंगल भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने 385 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर आमिर पाक की बात मान लेते और फिल्म को उनकी शर्तों पर रिलीज़ कर देते तो 10-12 करोड़ रुपये की कमाई और हो जाती। लेकिन आमिर ने ऐसा नहीं किया और देश की गरिमा बनाए रखी।

 

Related Articles

Back to top button