दस्तक टाइम्स/एजेंसी : गांधीधाम (गुजरात)। कच्छ की रण सीमा के तार विहीन इलाके से दो ऊंट और तीन व्यक्तियों के संदिग्ध रूप से उस पार जाने के सुराग हाथ लगे हैं। फुटप्रिंट मिलने से आईबी-बीएसएफ सहित सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सर्ज ऑपरेशन शुरू किया है।
फुटप्रिंट एवं रणक्षेत्र के जानकारों की मदद भी इस काम में ली जा रही है। जीपीएस एवं गुगल मैप का भी सहारा जांच में लिया जा रहा है। कच्छ की संवेदनशील सीमा पर इस तरह की घटना ने कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए हैं। बॉर्डर पिलर संख्या 1124 के पीछे भारतीय इलाके में कच्छ का गुनेरी नरा इलाका है, जहां अधिकांश इलाके में मानवबस्ती है। 15 अक्टूबर के बाद संदिग्ध मूवमेंट इस इलाके में होने से पुलिस -सेंट्रल एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।
किस सीमा क्षेत्र की घटना:
शकूर लेक से कुछ दूरी पर स्थित बॉर्डर पिलर संख्या 1124 (एम) मैन के आसपास की। यहां से तीन व्यक्ति और दो ऊंटों के बाहर की ओर जाने के फुटप्रिंट मिले हैं। बीएसएफ पेट्रोलिंग दस्ते से मिले इस संदेश के बाद आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मुआयाना किया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र की इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।
शकूर लेक से कुछ दूरी पर स्थित बॉर्डर पिलर संख्या 1124 (एम) मैन के आसपास की। यहां से तीन व्यक्ति और दो ऊंटों के बाहर की ओर जाने के फुटप्रिंट मिले हैं। बीएसएफ पेट्रोलिंग दस्ते से मिले इस संदेश के बाद आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मुआयाना किया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र की इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।