12 जून को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी आयुष्मान और अमिताभ की ‘गुलाबो सिताबो’
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश में लंबे वक्त से लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के लगातार बढ़ने के साथ-साथ आए दिन ये खबरें भी आ रही हैं कि जिन फिल्मों की रिलीज़ रुक गई है उन्हें OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जा सकता है। हालांकि ज्यादातर फिल्मों के डायरेक्टर्स का कहना है वो थिटर खुलने का इंतज़ार करेंगे, लेकिन ‘गुलाबो सिताबो’ के डायरेक्टर ने फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर उतारने का मन बना लिया है।
खबर के मुताबिक ‘गुलाबो-सिताबो’ को जल्द ही अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा।स्पॉटब्वॉय से बातचीत में एक सूत्र ने बताया, ‘प्रोड्यूसर रोनी लहरी और डायरेक्टर शूजित सरकार ने फाइनली ये फैसला कर लिया है कि वो ‘गुलाबो सिताबो’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करेंगे। कोरोना वायरस की वजह से बिजनेस पर पढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए इस बात पर फैसला लिया गया है, हालांकि ये फैसला पूर्ण सहमति से नहीं हुआ है, क्योंकि आयुष्मान खुराना चाहते थे कि उनकी फिल्म बड़े पर्दे पर ही रिलीज़ हो। आयुष्मान इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने को लेकर सहमत नहीं थे’।
कब रिलीज़ होगी फिल्म :
आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस राज़ से भी पर्दा उठा दिया है कि फिल्म कब रिलीज़ होगी। फिल्म 12 जून को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी। एक्टर ने गुलाबो सिताबो का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘एडवांस में बुक कर रहे हैं, इस 12 जून को अमेज़न प्राइम पर। फर्स्ट डे फर्स्ट स्ट्रीम करने’।
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना पहली पर्दे पर साथ काम कर रहे हैं। फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी जो कि कोरोना वायरस की वजह से टल गई थी। एक लंबे इंतज़ार के बाद अब फाइनली इसे अमेज़न प्राइम पर 12 जून को रिलीज़ किया जाएगा।