औरैया हादसा: राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक, कहा- उठाए जा रहे हैं आवश्यक कदम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/05/ppp_1507056849_618x347.jpeg)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर एक ढाबे के पास चाय पीने को रुकी मजदूरों से भरी डीसीएम में एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख जताया है।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/05/ppp_1507056849_618x347.jpeg)
औरैया सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘औरैया, उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
औरैया सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/05/55330031691119073_Modi_PM.jpg)
औरैया सड़क हादसे के बारे में जानकार अत्यंत दुख हुआ: राजनाथ
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ ने भी घटना पर दुख जताया और ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे में कई श्रमिकों की मृत्यु के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है। इस दुर्घटना में जिन लोगों की जान गई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
प्रवासी मजदूरों की मौत की खबर से आहत हूं: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/05/a3.jpg)
उन्होंने ट्वीट किया, ‘उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’