राष्ट्रीय

थलसेना काविमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 जवान घायल

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
download (2)शिलांग: भारतीय थलसेना का एक माइक्रो-लाइट विमान आज शिलांग के अडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) से सटी एक पहाड़ी पर आपात स्थिति में उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो जवान जख्मी हो गए। एक रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, ‘‘भारतीय थलसेना के दो जवान एक माइक्रो-लाइट विमान में अडवांस लैंडिंग ग्राउंड से एक नियमित संक्षिप्त प्रशिक्षण उड़ान भर रहे थे। शिलांग एएलजी के पास सुबह 9:15 बजे विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। खोज एवं बचाव टीम ने दोनों जवानों को वहां से निकाल लिया।’’ बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि विमान उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो जवान जख्मी हो गए। एक सूत्र ने बताया, ‘‘उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है और आगे के इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया है।’’ घटना के कारणों का पता लगाने के लिए थलसेना आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button