राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, दो जवान शहीद

hmlaरायपुर  (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके के वन्य क्षेत्र में मंगलवार को नक्सलियों ने घात लगाकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वाहन पर किया। इस हमले में कम से कम दो जवान शहीद हो गए। सुकमा जिले में हुए इस हमले में तीसरा जवान बुरी तरह घायल हो गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए पहले चरण के शांतिपूर्ण मतदान के बाद बीएसएफ जवान बस्तर से लौट रहे थे। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया  ‘‘यह देसी बम से किया गया विस्फोट था। बीएसएफ के दो जवान मारे गए जबकि तीसरा घायल हुआ है।’’ अधिकारी ने बताया कि रायपुर से तकरीबन 38० किलोमीटर दूर स्थित पुल पर या उसके नजदीक यह हमला हुआ। विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए प्रथम चरण का मतदान सोमवार को सम्पन्न हुआ जबकि दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 19 नवंबर को होगा।

Related Articles

Back to top button