टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा-लॉकडाउन के बाद तेजी से बढ़ा है साइबर क्राइम
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र में तालाबंदी शुरू होने के बाद से साइबर अपराधों की संख्या में वृद्धि हुई है। TikTok के माध्यम से, बलात्कार और एसिड हमले को प्रोत्साहित करने वाले वीडियो हाल ही में वायरल हुए। राज्य साइबर अपराध विभाग इस तरह की सामग्री पोस्ट करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
बता दें कि कोरोना से देश का हाल बेहाल है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा रहा है और रोज यह सबसे अधिक मामलों का रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। आज भी कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा उछाल सामने आया है।