स्पोर्ट्स
चेन्नई वनडेः कोहली ने जड़ा शतक, लय में लौटे रैना ने भी दिखाए ”रंग”
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: चेन्नई। दक्षिण अफ्रीका से तीन टी-20 मैचों की सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज में 2-1 से पिछलने वाली टीम इंडिया पर सीरीज बचाने का दबाव है।
ऐसे में धोनी एंड कंपनी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेल जा रहे रहे चौथे वनडे में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, वहीं दूसरी ओर एबी डिविलियर्स के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर भारतीय टीम को खेल के हर विभाग में पीछे छोड़ने को बेताब दिख रही है।
हालाकि टॉस जीतकर बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को शानदार शुरुआत तो दी, लेकिन यह बड़ी साझेदारी में तब्दील नहीं हो सकी। दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई।
रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज क्रिस मोरिस ने मिड विकेट में खड़े डू प्लेसिस के हाथों कैच कराया। रोहित शर्मा (21) का विकेट 28 के स्कोर पर गिरा। रोहित के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए शिखर धवन का साथ देने के लिए विराट कोहली आए।
शिखर धवन साथी खिलाड़ी के साथ बड़ी साझेदारी नहीं कर सके और 7.5वें ओवर में रबादा की गेंद को पुल करने कोशिश की, लेकिन बल्ले ने गेंद का बाहरी किनारा लिया और लेग साइट में उछल गई, जिसे क्विंटन कॉक ने लपक लिया। शिखर धवन (7) का विकेट 35 के स्कोर पर गिरा।
धवन के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए कोहली का साथ देने के लिए अजिंक्य रहाणे आए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 104 रनों की साझेदारी हुई थी कि अर्धशतक जड़कर खेल रहे कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे रहाणे को 27वें ओवर की पहली गेंद पर डेल स्टेन ने विकेट के पीछे कैच कराया। रहाणे 53 गेंद में 4 चौके की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए।
रहाणे के बाद बैटिंग के लिए सुरेश रैना साथी खिलाड़ी विराट कोहली का साथ देने के लिए आए। विराट कोहली शतक जड़कर जमे हुए है, वहीं सुरेश रैना भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 38 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए थे।
टॉसः
टीम इंडिया ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया।
टीम इंडिया की अगुआई भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान एबी डिविलियर्स संभाल रहे हैं।
दोनों टीम इस प्रकार हैः
टीम इंडियाः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा।
दक्षिण अफ्रीकाः डेविड मिलर, क्विंटन (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फॉफ डू प्लेसिस, एबी डिविलियर्स, फहरहान बेहरादीन, क्रिस मोरिस, डेल स्टेन, कासिगो रबादा, इमरान ताहिर, एरॉन फॉगिंसो।