दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: सरकार ने प्रधानमंत्री “जनधन योजना” के तहत खाते खोलने और इन खातों पर अन्य कई मौलिक सेवाएं उपलब्ध कराने को सेवाकर से मुक्त कर दिया है।
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि “जनधन योजना” के तहत खाता खोलने, नकद जमा कराने, नकद निकासी, ई-जीवन प्रमाणपत्र हासिल करने और आधार को खातों से जोडऩे की सेवाएं उपलब्ध कराने वाले बिजनेस फसिलिटेटरों और बिजनेस कॉरेस्पांडेंट को सेवाकर से छूट दी जाएगी। यह छूट ग्रामीण इलाकों की शाखाओं में खुले जनधन खातों के लिए होगी।
मंत्रालय ने बताया कि वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। उसने बताया कि बिजनेस फसिलिटेटरों और बिजनेस कॉरेस्पांडेंटों के लिए इन सेवाओं के मद्देनजर बिचौलिए का काम करने वालों को भी सेवाकर से छूट दी गई है।